जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भजनलाल सरकार (Rajasthan Government) उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) (Uniform Civil Code (UCC)) लागू करने के लिए बिल लाएगी। विधानसभा में उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में यूसीसी लागू करने के लिए बिल लाने पर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के सवाल के जवाब में विधि, न्याय और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा-हां, राज्य सरकार इस विषय में विचार कर रही है। सभी पहलुओं पर विचार करके सरकार की तरफ से उचित समय पर बिल लाया जाएगा। Rajasthan News
उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य
हालांकि, सरकार ने बिल लाने और यूसीसी लागू करने की समय सीमा के बारे में नहीं बताया है। उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। दोषी अफसर-कर्मचारी होंगे सस्पेंड – सवाईमाधोपुर की बामनवास पंचायत समिति के परिसर से 68 पेड़ सरकारी अनुमति मिलने से पहले ही काटने के मामले में दोषी अफसर-कर्मचारियों को पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने सस्पेंड करने की घोषणा की है।विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा के सवाल के जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बिना अनुमति मिले ही पेड़ काटे गए हैं। इसकी जांच कराकर कार्रवाई होगी। Rajasthan News
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा के सवाल के जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में पेड़ काटने के लिए आवेदन आए थे। 60 हजार रुपए भी जमा हुए थे। पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिली थी। अनुमति मिलने से पहले ही पेड़ काट लिए गए। इस प्रकरण में दोषी अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ जांच करके कार्रवाई होगी। इससे पहले उन्हें आज ही सस्पेंड किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि जिन पंचायतों में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं, वहां एक महीने में जांच करवाई जाएगी। इससे पहले इंद्रा मीणा ने कहा कि एक तरफ तो मां के नाम पेड़ लगाने का अभियान चला रहे हैं, दूसरी तरफ सरकारी परिसर से ही पेड़ काटे जा रहे हैं। Rajasthan News
Rajasthan Rain : भारी बारिश से आया जल-जला, एक मासूम सहित तीन की मौत