पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सभी जिला अस्पताल अपग्रेड किए जाएंगे और इसकी शुरूआत पटियाला के सरकारी माता कौशल्या अस्पताल से की गई है, जिसका एक महीने बाद उद्घाटन होगा। उपरोक्त शब्द कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Cabinet Minister Dr. Balbir Singh) ने कहे। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को माता कौशल्या अस्पताल का तीसरा दौरा करते समय स्वास्थ्य सेवाओं को बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए चल रहे प्रॉजैक्ट का जायजा लेने के लिए मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। Patiala News
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने पहले प्राईमरी स्वास्थ्य संभाल के लिए 664 आम आदमी क्लीनिक बनाए, जहां अब तक 50 लाख से अधिक लोगों ने इलाज करवाया है। अब अगले पड़ाव में सभी जिला अस्पतालों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र के तौर पर विकसत किया जा रहा है और इसके बाद सब डिवीजन स्तर पर अस्पताल और कम्युनिटी हैल्थ सैंटर्स भी अपग्रेड किए जाएंगे। Patiala News
उन्होंने बताया कि माता कौशल्या अस्पताल पंजाब का पहला नमूने का अस्पताल बनाया जाएगा। यह उद्घाटन के लिए एक महीने में तैयार हो जाएगा और यह मॉडल पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा। इस मौके अतिरिक्त कमिशनर (देहाती विकास) अनुप्रिता जौहल, स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार डॉ. सुधीर वर्मा, करनल जेवी सिंह, बलविन्दर सैनी, सिविल सर्जन डॉ. रामिन्दर कौर, मेडिकल सुपरडैंट डॉ. जगपाल इन्दर सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। Patiala News
यह भी पढ़ें:– दोहरा हत्याकांड : 16 घंटों में एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार