नवनियुक्त एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने पुलिस लाईन से किया रवाना
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। सुरक्षा के मद्देनजर कमजोर जिला बठिंडा (Bathinda) के लोगों में पुलिस प्रति विश्वास बनाने और सुरक्षित माहौल देने के लिए नवनियुक्त एसएसपी बठिंडा हरमनबीर सिंह गिल ने अब सड़कों पर पुलिस का पहरा बढ़ाना शुरु कर दिया है, जिले भर में अब 24 घंटे पुलिस सड़कों पर घूमती नजर आएगी। पुलिस का यह पहरा बढ़ने से प्रतिदिन हो रही लूटपाट, चैन स्नैचिंग और पर्स झपटने की घटनाओं से राहत मिलने की उम्मीद जागी है। एसएसपी ने सोमवार को पुलिस लाईन में पीसीआर में तैनात मोटरसाईकल, वासपस स्कूटियों सहित अन्य वाहनों पर ड्यूटी करने वाली पुलिस को सुरक्षा के नुसखे दिए व ड्यूटी के लिए रवाना किया। Bathinda News
जानकारी के अनुसार एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीसीआर मोटरसाईकलों व रूलर रैपिड वाहनों, विक्टर गाड़ियों, वासपस स्कूटियों पर पुलिस कर्मचारियों को जिला पुलिस लाईन बठिंडा बुलाकर उनको उनकी ड्यूटी संबंधी संक्षेप में जानकारी देकर हरी झंडी देकर रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि पीसीआर मोटरसाईकिल व बठिंडा में 24 मोटरसाईकल, 7 विक्टर गाड़ियां, 10 वासपस स्कूटियां, 8 रैपिड रूरल वाहनों पर 24 बीट बनाई गई हैं। कुल 49 वाहनों पर एक ही समय 200 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इन पुलिस कर्मचारियों को बीट अनुसार बांटा गया है, जो रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक व सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 24 घंटे शिफ्टों मुताबिक अपनी ड्यूटी करेंगे। Bathinda News
इन पुलिस कर्मचारियों को बीट बुक मुहैया करवाई गई हैं। उस बीट की सारी जानकारी बीट बुक में दी गई है, जिनमें धार्मिक स्थान, विधायकों के नाम, पुलिस अधिकारी, एमसी व अन्य और भी बारीकी से जानकारी दी गई है। इसके अलावा 8 रूरल रैपिड वाहन थानों के साथ गांवों में जरूरत समय पहुंचेंगे और मुख्य सड़कों पर पैट्रोलिंग करते रहेंगे। हाई अलर्ट के समय पीसीआर मोटरसाईकिलों व रूरल रैपिड वाहनों से 8 नाके लगाकर एरिये को सील किया जाएगा। इस मौके एसपी (डी) अजय गांधी, एसपी सिटी नरेन्द्र सिंह व डीएसपी (ऐच) गुरदीप सिंह, इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह इंचार्ज पीसीआर उपस्थित थे।
हैल्पलाईन पर लोग दें जानकारी: एसएसपी | Bathinda News
एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने लोगों से अपील की कि आपके नजदीक कोई असामाजिक तत्व है या कोई नशे बेचने वाला या कोई कानून की उल्लंघना करता है तो उस संबंधी तुरंत हैल्प लाईन नंबर 91155-02252 पर जानकारी दी जाए।
यह भी पढ़ें:– मरते दम तक लडूंगा संविधान की लड़ाई : त्रिलोक चन्द