Free Medicine Scheme: अब मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में निःशुल्क मिलेंगी सभी दवाइयां!

Free Medicine Scheme
Free Medicine Scheme: अब मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में निःशुल्क मिलेंगी सभी दवाइयां!

CM Free Medicine Scheme: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना (Mukhymantri Muft Ilaaj Yojana (MMIY)) का सुदृढीकरण करने के साथ ही इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। उपचार हेतु औषधियो का दायरा बढाने के उद्देश्य से तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल नेहा गिरि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। Free Medicine Scheme

बैठक में आवश्यक दवा सूची में नवीन औषधियों को शामिल करने, पूर्व से उपलब्ध औषधियों की श्रेणी परिवर्तन किये जाने से संबंधित निर्णय लिये लिए गए। बैठक में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जरूरी दवाओं को आवश्यक दवा सूची में शामिल करने पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवं फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, आपूर्ति आदि के बारे में सुझाव दिए।

श्रीमती गिरि ने बताया कि बैठक में 390 औषधियों का परीक्षण कर किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप जल्द ही नवीन दवाओं को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाएगा। इससे रोगियों को निकट के चिकित्सा संस्थान पर अधिक से अधिक औषधियां उपलब्ध हो सकेंगी। Rajasthan Free Medicine Scheme

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी दवा योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 4.50 लाख मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। ई-औषधि सॉफ्टवेयर के माध्यम से दवाओं आपूर्ति, वितरण एवं संधारण की मजबूत व्यवस्था लागू की गई है। योजना में वर्तमान में 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स एवं 156 सूचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के लिए 2,122 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। Free Medicine Scheme

Digital Life Certificate News: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here