ऑनलाइन खाना हो सकता है महंगा?
नई दिल्ली (एजेंसी)। शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल कमिटी की बैठक होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन फूड डिलिवरी आने वाले दिनों में महंगी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, डिलिवरी एप्स का कम से कम 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश की है। जिससे ऑनलाइन से खाना मंगाना मंहगा पड़ सकता है। शुक्रवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक पर इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना बताई जा रही है।
क्या है मामला
गौरतलब हैं कि शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक लखनऊ में होनी है। फिलहाल जो व्यवस्था है उससे सरकार को टैक्स में दो हजार करोड़ रुपये का नुक्सान बताया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।