-
हरियाणा सरकार ने सीटेट को एचटेट के बराबर मानने का नोटिफिकेशन किया रद्द
-
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने सप्लीमेंटरी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र किए जारी
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश में विभिन्न विषयों के 14 हजार के लगभग अध्यापक भर्ती होने है। इन अध्यापकों को हरियाणा सरकार में नौकरी पाने के लिए अब अध्यापक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता को पूरा करना होगा। पिछले वर्ष हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करके सैंट्रल टीचर एलीजबिल्टी टैस्ट व एचटेट को एक समान मान्यता दे दी थी। अब सरकार ने अपने इस निर्णय को वापिस ले लिया है। यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि अब केवल एचटेट पास अभ्यार्थी हरियाणा की सरकारी भर्तियों में अध्यापक भर्ती हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें:– हिसार में युवक की मौत पर बवाल, दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन ने 29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक चलने वाली बोर्ड की सपलीमेंटरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी आॅनलाईन तरीके से जारी किए। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त अंक व इंर्पूवमेंट की परीक्षाएं 29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक सांयकालीन पारी में दो बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की इतिहास विषय की छठी से 10वीं तक की पुस्तके हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित कर दी गई हैं। उन्होंने मीडिया के सामने इन पुस्तकों की प्रतियों का विमोचन किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।