नई दिल्ली (एजेंसी) कर्नाटक में जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथ लेने के बाद अब राज्य में बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया की तिथि निर्धारित कर दी गई हैं। बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ लेने के बाद राज्य की 15वीं विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए 25 मई 2018 की तारीख तय की गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य विधानसभा में पहले सत्र की बैठक के लिए 25 मई को दोपहर सवा 12 बजे का वक्त तय किया गया है, जिसे लेकर विधानसभा में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने के मुताबिक राज्य में विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन और शक्ति परीक्षण भी 25 मई को ही किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले जेडीएस नेता कुमारस्वामी को बुधवार को राज्यपाल वजूभाई वाला ने एक भव्य समारोह में शपथ दिलाई थी।
इस दौरान कांग्रेस नेता जी.परमेश्वर को भी राज्य के डेप्युटी सीएम पद की शपथ दिलाई गई थी। सीएम कुमारस्वामी के इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देश की तमाम क्षेत्रीय पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद राज्यपाल वजूभाई वाला ने एचडी कुमारस्वामी को नई सरकार के गठन के लिए बुलाया था, जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें 15 दिन के भीतर सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा था। इसके बाद राज्य के नए सीएम के तौर पर कुमारस्वामी ने बुधवार शाम साढ़े चार बजे शपथ ली, जिसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस नेता रमेश कुमार का नाम तय किया गया। हालांकि विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए अब तक जेडीएस की ओर से किसी नाम का ऐलान नहीं हो सका है।