अब ऑनलाइन एसएलसी के साथ काउंटर साइन की जरूरत नहीं

Now no need for counter sign with online SLC

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने लिया फैसला

  • पहले बीईओ अथवा डीईओ के करवाने पड़ते थे काउंटर साइन
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। एक स्कूल से दूसरे स्कूल में एसएलसी लेकर जाने वाले विद्यार्थियों को अब अधिकारियों से काऊंटर साइन के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि अब बिना काऊंटर साइन के ही ऑनलाइन एसएलसी मंजूर की जाएगी। हरियाणा विद्यालय बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक विद्यार्थियों को एसएलसी पर काऊंटर साइन करवाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। दरअसल कोविड-19 महामारी के चलते ऐसा प्रावधान किया गया है। बता दें कि एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाने के लिए एसएलसी यानी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट देना पड़ता था, जिस पर प्राचार्य के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी के काऊंटर साइन करवाने पड़ते थे। ऐसे में प्रमाण  पत्र कई हाथों में जाता था, जिससे संक्रमण की संभावना बनी रहती थी, लेकिन अब विभाग व बोर्ड ने नए निर्देश जारी करते हुए ऑनलाइन एसएलसी पर काऊंटर साइन बाध्यता को खत्म किया है। एसएलसी जारी करने वाला स्कूल ऑनलाइन ही जारी कर देगा, दूसरा स्कूल इसे रिसीव करेगा। इस पर पूरा ब्यौरा विद्यार्थी का दिया होता है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने नए प्रावधान के बारे में बताया कि इससे विद्यार्थियों व अभिभावकों को  अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बहरहाल नई व्यवस्था से विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को काउंटर साइन के लिए चक्कर काटने से निजात मिलेगी तो करो ना महामारी में संक्रमण के खतरों से भी बच पाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।