अब नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से, रविवार को मिनी लॉकडाउन

Punjab-Night-Carfew

बेकाबू हुआ कोरोना: मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक (Night Curfew In Punjab)

  • 30 तक बंद रहेंगे सभी सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर

  • सभी अस्पतालों में 75 फीसदी बैड आरक्षित रखने के आदेश

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने भी प्रदेश में सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक की और पूरे प्रदेश में कर्फ्यू का समय बढ़ाने का आदेश दिया। पंजाब में अब रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश में 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी सिनेमा हॉल, स्पा, कोचिंग सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे।

  1. शादी और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे।
  2. वहीं जिला प्रशासन से इसकी अनुमति लेनी होगी।
  3. अमरेन्द्र सिंह ने पहले ही सभी निजी अस्पतालों में 75 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने को कहा है।
  4. इतना ही नहीं 104 नंबर हेल्पलाइन 24 घंटे कार्य करेगी।
  5. इसमें कॉल कर लोग आॅक्सीजन और बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
  6. सरकार ने रविवार की बंदी को मिनी लॉकडाउन का नाम दिया है।

जांच की कीमत भी घटी: पंजाब सरकार ने निजी लैब में कोरोना जांच की कीमत भी कम कर दी है। अब आरटीपीसीआर जांच के लिए 450 और रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग के लिए 300 रुपये देने होंगे।

रविवार को बंद रहेंगे बाजार: पंजाब में रविवार को रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। वहीं अन्य दिन केवल होम डिलीवरी, खाना ले जानी की अनुमति होगी। बाजारों में भी साप्ताहिक बंदी होगी। मॉल, दुकानें और बाजार रविवार को बंद रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।