फीस भरने को गिरवी रखी जमीन छुड़वाने का दिया आश्वासन
-
खिलाड़ी की चार लाख फीस भरने के साथ दिलाएंगे डेढ़ लाख की नौका और चप्पू सेट
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। इंटरनेशनल नौकायन खिलाड़ी की तंगहाली को देखकर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू गांव भगवतीपुर पहुंचे और खिलाड़ी को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। दरअसल इससे पहले भी विधायक कुंडू सीसर गांव निवासी वेट लिफ्टर सुनीता को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करा चुके हैं। सोमवार को विधायक बलराज कुंडू अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी मोनू ग्रेवाल के गांव भगवतीपुर पहुंचे और खिलाड़ी व परिजनों से मुलाकात की। कुंडू ने महिला खिलाड़ी की फीस भरने के लिए मजबूर माँ द्वारा गिरवी रखी गई जमीन को छुड़वाने के लिए भी दो लाख रुपए देने की घोषणा की।
साथ ही खिलाड़ी की बकाया फीस चार लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। इसके अलावा होनहार खिलाड़ी मोनू ग्रेवाल को अपने खेल की तैयारी के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की नौका व चप्पू का सेट देने का भी वायदा किया। कुंडू ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों ने देश का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है, लेकिन बड़े दु:ख की बात है कि सरकार खिलाड़ियों की और कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को भी खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। दरअसल विधायक बलराज कुंडू को सोशल मीडिया के जरिये पता चला था कि नौकायन में राष्ट्रीय स्तर पर 70 से अधिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप में कांस्य पदक विजेता महिला खिलाड़ी मोनू ग्रेवाल गरीबी और तंगहाली से जूझ रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।