अब यूपी में माफिया किसी को डरा-धमका नहीं सकते: योगी आदित्यनाथ

Yogi Government
Yogi Government : योगी सरकार करने जा रही इस योजना की शुरुआत! दिशा निर्देश जारी

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2017 से पहले यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे, लेकिन 2017 के बाद यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में अब माफिया डरा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में कानून व्यवस्था खराब थी। आज यूपी में कानून का राज है। अब यूपी में विकास का माहौल है। बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी का ये बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम योगी ने मंगलवार को पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर लेक भवन में आयोजित एमओयू कार्यक्रम को संबोधित किया।

जिनकी वजह से यूपी की पहचान पर संकट था, आज वो खुद संकट में

उन्होंने कहा कि आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है। यूपी की पहचान के जो लोग संकट का रूप हुआ करते थे आज वह स्वयं संकट में हैं। आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है। सीएम योगी ने कहा कि पहले कहा जाता था, जहां से अंधेरा शुरू हो, वहां से उत्तर प्रदेश शुरू हो जाता है।

75 में से 71 जनपद अंधेरे में होते थे। आज ये दूर हो चुका है। आज यूपी के गांवों में स्ट्रीट लाइट्स जगमगा रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी जैसा कृषि प्रधान राज्य जहां पर एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर रहती है, रोजगार के दृश्य से अगर हम देखें तो वस्त्र उद्योग ही सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है। यूपी में वस्त्र उद्योग की एक समृद्ध परम्परा रही है। यहां का हैंडलूम, पावरलूम, वाराणसी और आजमगढ़ की सिल्क साड़ियां, भदोही का कारपेट, लखनऊ की चिकनकारी और सहारनपुर का क्राफ्ट यह सब विश्वविख्यात रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर कभी वस्त्र उद्योग का केंद्र रहा है उसकी गिनती 4-5 महानगरों में होती थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।