रेल मंत्री ने स्वीकारी मांग, सांसद अरविंद शर्मा ने उठाया था मुद्दा
सच कहूँ/नवीन मलिक, रोहतक। रोहतक स्टेशन से लोको पायलेट एवं गार्ड मुख्यालय को न हटाने की मांग को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले को लेकर कई बार लोको पायलटों ने सांसद अरविंद शर्मा से मुलाकात की थी और सांसद ने इस बारे में रेल मंत्री से अनुरोध किया था। इसके अलावा सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कई ट्रैनों के रुटों के विस्तार व नई लाइन बिछाने की मांग रखी, जिसपर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जरुरी कदम उठाएं जाएंगे।
सांसद ने खाटू श्याम के लिए रोहतक से झज्जर, रिंगस के रास्ते फुलेरा तक रेल सेवा शुरु करने की भी मांग रखी। शनिवार को सांसद अरविंद शर्मा ने केंदीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उनसे 04041/42 देहरादून से दिल्ली मंसूरी एक्सप्रेस का विस्तार वाया कोसली होते हुए भिवानी तक करने का अनुरोध किया। सांसद ने रेल मंत्री समक्ष अपनी बात रखी और उन्हें बताया कि यह गाड़ी दिल्ली जंक्शन पर 16 घंटे और देहरादून पर 13 घंटे खड़ी रहती है। जिससे इसको भिवानी तक या फिर हिसार तक आसानी से विस्तार दिया जा सकता है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों की गुडगांव, दिल्ली और हरिद्वार तक सीधी रेल की मांग की पूर्ति भी होगी और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
‘‘सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि जेडआरयूसीसी की मीटिंग के दौरान मसूरी एक्सप्रेस के वाया कोसली होते हुए भिवानी तक विस्तार की मांग रखी गई थी। इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली, हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस का सदर बाजार दिल्ली पर ठहराव व कोच की संख्या 24 करने की भी मांग रखी। सांसद ने बताया कि लोको पायलेट व गार्ड मुख्यालय को रोहतक स्टेशन से न हटाने की मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है, जिसे लोको पायलेटों में खुशी की लहर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।