अरब सरकार 1 जुलाई से करेगी फैमिली टैक्स में इजाफा
हैदराबाद। सऊदी अरब सरकार 1 जुलाई से फैमिली टैक्स में इजाफा करने का निर्णय लिया है। इसलिए सऊदी अरब में काम करने वाले बड़ी संख्?या में भारतीय नागरिक अपने आश्रितों को वापस भारत भेजने की योजना बना रहे हैं। इस टैक्स के तहत प्रत्येक आश्रित के लिए शुल्क 100 रियाल (लगभग 1700 रुपये) होगा, जो हर माह सऊदी अरब सरकार को देना होगा। यह वहां रहने वाले भारतीयों के लिए एक बड़ा वित्तीय बोझ है। बता दें कि सऊदी अरब में भारतीय नागरिकों की संख्या लगभग 41 लाख है।
दम्मम निवासी कंप्यूटर प्रोफेसनल मोहम्मद ताहिर बताते हैं कि मेरे जानने वाले कुछ परिवारों ने हैदराबाद लौटने की योजना बनाई है, अभी ये सऊदी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इन्हें लगता है कि अब वह सऊदी के खर्चों को उठाने में असमर्थ हैं।
2020 तक तो हर सदस्य को देंने होंगे 6900 रूपए प्रतिमाह
5000 रियाल (करीब 86,000 रुपये) प्रति माह वेतन वालों को सऊदी अरब की ओर से फैमिली वीजा दिया जाता है। इसलिए, जो भारतीय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सऊदी में रहना चाहते हैं उनको 300 रियाल (लगभग 5,100 रुपये) महीने का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, यह टैक्स साल 2020 तक हर साल 100 रियाल प्रति सदस्य बढ़ता रहेगा। इसका मतलब है कि 2020 में, प्रत्येक परिवार को अपने हर सदस्य के लिए 400 रियाल (करीब 6, 900 रुपये) प्रति माह देना होगा।
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इतना जरूर है कि ‘आश्रित टैक्स’ सऊदी में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को प्रभावित करेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।