Rajasthan Government Scheme: अब पतंगें करेंगी भजनलाल सरकार की योजनाओं का प्रचार

Rajasthan News
अब पतंगें करेंगी भजनलाल सरकार की योजनाओं का प्रचार

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (BJP State President Madan Rathod) ने प्रदेश कार्यालय में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं (Rajasthan Government Scheme) को समर्पित पतंगों का विमोचन किया। मदन राठौड़ ने सरकार की योजनाओं वाली पतंगों के विमोचन के बाद कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक साल में विकास की नई इबारत लिखी है, ऐसे में उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा का प्रत्येक मोर्चा, विभाग और प्रकोष्ठ सतत रूप से प्रयासरत है। Rajasthan News

भाजपा युवा मोर्चा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरूवंशी की टीम द्वारा पतंग महोत्सव के माध्यम से सरकार की योजनाओं को आमजन के घरों में पहुंचाने का प्रयास भी सराहनीय है। राठौड़ ने बताया कि भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं को पतंगों पर प्रिंट किया गया है। युवा मोर्चा की ओर से पतंगों पर आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रिंट करवाया है। Rajasthan News

CM Rojgar Utsav: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 12 को!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here