खट्टे को देना होगा हर सवाल का जवाब

Khatta,  Gurmeet Ram Rahim, High Court, Petition

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

चंडीगढ़ (अशवनी चावला)। बार-बार अपने बयानों से पलटने वाले खट्टा को अब उनके हर सवाल का जवाब देना होगा, जो सवालों से वह बचता आ रहा था। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया गया है, जिसके अंतर्गत खट्टा से क्रॉस ऐग्जामीनेशन दौरान हर उस सवाल को पूछने की मांग की गई थी, जिसे निचली अदालत ने पूछने से इन्कार कर दिया था। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि याचिका में जिक्र किये गए सवालों को पूछने की स्वीकृति बचाव पक्ष को दी जा रही है।

बचाव पक्ष की तरफ से खट्टा से वर्ष 2015 में दिए गए एक बयान संबंधी सवाल पूछा जाना है। डेरा सच्चा सौदा की तरफ से हाईकोर्ट में पेश हुए वकीलों ने बताया कि खट्टा की तरफ से वर्ष 2015 में एक बयान दिया गया था, जिसे ले कर वह निचली अदालत में क्रॉस ऐग्जामीनेशन दौरान सवाल पूछना चाहते थे परंतु निचली अदालत द्वारा इस संबंधी स्वीकृति नहीं दी गई थी। जिस कारण ही उनको हाई कोर्ट में आना पड़ा था। उन्होंने बताया कि उनकी याचिका को माननीय हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब आगामी पेशी दौरान खट्टा को इन सवालों का भी जवाब देने होंगे।