New Traffic Rule: अब वाहन चालक करेगा यह गलती तो कटेगा ₹10,000 चालान, जानें नए ट्रैफिक नियम

New Traffic Rule
New Traffic Rule: अब यह वाहन चालक करेगा यह गलती तो कटेगा ₹10,000 चालान, देखे नए ट्रैफिक नियम

New Traffic Rule: अकसर आपने लोगों को सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा ही होगा। और इन ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को कई बार चालान उनके जुर्म के हिसाब से भरना पड़ता हैं। चालान के नियम राज्य और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उल्लंघन करने पर आपको 10,000 रुपए तक का चालान भरना पड़ सकता हैं।

ड्रिंक एंड ड्राइव: आपने कभी न कभी तो शराब पीकर या फिर कोई दूसरा नशा करके, लोगों को गाड़ी चलाते हुए देखा ही होगा। आपको बता दें कि शराब पीकर गाड़ी चलाना एक बहुत ही गंभीर जुर्म हैं इसके लिए आपको 10 हजार या इससे अधिक चलान के साथ-साथ जेल की सजा भी हो सकती हैं।

White Hair Ko Black Kaise Kare: कम उम्र में ही सफेद बाल दिखने लगे हैं, तो एक बार जरूर अजमाएं ये घरेलू उपाय, White Hair को करेगा नेचुरल काला…

बिना हेलमेट के बाइक चलाना | New Traffic Rule

टू-व्हीलर पर हेलमेट ना पहना आजकल एक आम बात हो गई हैं हेलमेट न पहनकर कुछ लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं। आपको बता दें कि कुछ राज्यों में हेलमेट न पहने पर 1,000 रुपए से लेकर 2,000 तक का चालान हो सकता हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस गलती को दोहराता हैं तो गंभीरता के आधार पर चलान की राशि 10,000 रुपए तक हो सकती हैं।

Tree Farming: इस पेड़ की खेती से होगी लाखों रुपये की कमाई, किसान आशु त्यागी, सुमित त्यागी, ने दी इस फसल बारें जानकारी…

अधिक गति से चलान | New Traffic Rule

आपने कभी न कभी तो खुले हाईवे पर तेज गति में वाहन तो चलाया ही होगा। आप ने सोचा होगा की तेज गति के कारण क्या चलान होता होगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर निर्धारण सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना आपके चलान का कारण बन सकता हैं ओवरस्पीडिंग करने पर आपको 10,000 हजार रुपए तक का चलान भरना पड़ सकता है। विशेषकर यदि आप हाइ-स्पीड जोन या आवासीय क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करते हैं।

अवैध पार्किंग

आजकल लोग अपनी सुविधा के लिए शहरों में गाड़ी को निर्धारित स्थान पर खड़ा करने की अलावा किसी नो पार्किंग वाली जगह पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं अगर अवैध पार्किंग के दौरान कोई आपातकालीन स्थिती पैदा हो जाती हैं तो आपको 10,000 रुपए या इससे अधिक का चलान हो सकता हैं।

ये नियम आपके लिए ही बनाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन करके आप आपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं इसलिए इन ट्रैफिक नियमों का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी हैं जो सड़क पर सुरक्षा और व्यावस्थित यात्रा सुनिश्चित करता हैं।