केवल शहरी क्षेत्र के लिए जारी हुए आदेश (Lockdown)
-
अब शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खुल सकेंगे
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन को व्यापारियों और दुकानदारों के अनुरोध के बाद सरकार ने वीकेंड की बजाय सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। यानि अब सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में दुकानें बंद रहेंगी। सरकार ने शहरी क्षेत्रों के लिए ये आदेश जारी किए हैं। अब शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे। ये आदेश केवल शहरी क्षेत्र के इलाकों के लिए लागू होंगे। बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 22 अगस्त को बड़ा कदम उठाया था। पंजाब की तरह हरियाणा में भी सप्ताहांत पर लॉकडाउन लागू करने का सरकार ने फैसला लिया। इसके तहत राज्?य में शनिवार और रविवार को दुकानें और कार्यालय बंद रहने थे। लेकिन सरकार ने अब अपने इस फैसले में बदलाव किया है।
मॉस्क नहीं पहना तो कटेगा चालान
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने घोषणा की थी कि हरियाणा में अब शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जिसमें न तो कार्यालय खुलेंगे और न ही दुकानें खोली जा सकेंगी। वाहन चालकों को वाहन चलाने की अनुमति रहेगी, लेकिन यदि किसी ने मास्क नहीं पहना तो उसका चालान काटा जाएगा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की तादाद को रोकने तथा सावधानी बरतने की मंशा से यह फैसला लिया गया था। लेकिन सरकार ने अपने इस फैसले को अब बदल दिया है।
चंडीगढ़ में भी वीकेंड लॉकडाउन बंद
चंडीगढ़ में भी अब वीकेंड लॉकडाउन नहीं लगेगा। यहीं नहीं शनिवार और रविवार को शराब के ठेके तथा सैलून भी खुले रहेंगे। हालांकि शहर की भीड़ वाली मार्केट में लागू किया गया ओड इवन जारी रहेगा। शुक्रवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की अध्यक्षता में हुई वार रूम की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।