एक अक्तूबर से शुरू होगी अब धान की सरकारी खरीद, पहले 23 से होनी थी

Kaithal News
Kaithal News: डीसी कैथल लघु सचिवालय में धान खरीद प्रक्रिया को खरीद एजेंसियों, मंडी सचिवों, आढ़तियों के साथ बैठक करते हुए व मंडी में आई हुई धान की ढेरी ।

सभी एसडीएम, मंडी सचिव व नोडल अधिकारी धान खरीद की तैयारियां पूरी करने के निर्देशडीसी डॉ. विवेक भारती ने ली धान खरीद के प्रबंधों को लेकर सरकारी खरीद एजेंसियों, मंडी सचिवों, आढ़तियों की बैठक-दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Purchase of Paddy Crop: धान की सरकारी खरीद का इंतजार कर रहे किसानो को अभी और इंतजार करना पड़ेगा,  क्योंकि जो सरकारी खरीद पहले 23 सितंबर से होनी थी वो अब 1 अक्टूबर से होगी। डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि अब एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू होगी। जिला की सभी मंडियों में खरीद प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी रखें। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। सभी एसडीएम व मंडी नोडल अधिकारी मंडियों का दौरा करके वहां पर बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालेमल से कार्य करें। Kaithal News

डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित सभागार में धान खरीद प्रक्रिया के संदर्भ में खरीद एजेंसियों, मंडी सचिवों, आढ़तियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए धान की खरीद के लिए नियम व शर्तों के सूचना बोर्ड भी मंडियों में अवश्य लगवाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि खरीद एजेंसियों द्वारा धान खरीद से संबंधित श्रम व ढुलाई तथा परिवहन कार्यों की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मंडी वाईज नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा एडीसी को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है। इस मौके पर उन्होंने राईस मिलरों व आढ़तियों की समस्या भी सुनी। Kaithal News

इस मौके पर एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएफएससी निशांत राठी, डीएमईओ अभिनव वालिया, कार्यकारी अभियंता सतपाल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद। Kaithal News

सामान्य धान 2300 तो ग्रेड ए 2320 बिकेगा।उन्होंने कहा कि  इस वर्ष सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए का मूल्य 2320 रुपये निर्धारित किया गया है। सभी खरीद एजेंसी निर्धारित समर्थन मूल्य के अनुसार धान की खरीद का कार्य करें। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए और समय पर किसानों के खाते में पेमेंट भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला में इस वर्ष करीब 9.5 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना है। मंडी में समय पर खरीद हो और उसका समय पर उठान किया जाए, ताकि मंडी में जगह की समस्या पैदा नहीं हो।

1509 के भाव लुढ़केशुक्रवार को 1509 धान के भाव में भी गिरावट आ गई। गए हैं।  कल 1509 धान के भाव 2965 रुपये प्रति क्विंटल तक मिले। जबकि सप्ताह की शुरुआत में 3100 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गए थे। किसानों ने बताया कि धान की आवक तो बढ़ रही है, लेकिन भाव कम मिलने से किसान मायूस हैं। मंडी में धान लेकर पहुंचे किसान ने बताया कि 1509 धान लेकर आया हूं, 2840 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिले हैं। सामान्य भाव 2700 से 2900 तक रहे। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Bribe: 25 हजार रु. रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here