अब छात्राओं को पैदल नहीं जाना पड़ेगा स्कूल

Organizing a two-day cycle fair

17-18 अगस्त को जिले में दो दिवसीय साइकिल मेले का आयोजन

मौजूदा सत्र के छठी और 2020-21 के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त साइकिलें

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। शिक्षा विभाग की ओर से 17-18 अगस्त को जिले में दो दिवसीय साइकिल मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति के वर्ष 2020-21 में कक्षा छठी में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो अब कक्षा 7वीं में पढ़ रहे है और सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल प्रदान की जाएगी। साइकिल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी, जिनके गाँव में मिडल स्कूल नहीं हैं तथा उस गाँव से मिडल/हाई स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक है। साइकिल खरीद के लिए साइकिल मेले का आयोजन हिसार रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसा में होगा। दोनों दिन मेले में अलग-अलग ब्लॉकों के विद्यार्थियों को बुलाया गया है।

पहले दिन तीन तो दूसरे दिन चार ब्लॉकों के विद्यार्थी करेंगे साइकिल पसंद

साइकिल मेले के पहले दिन यानि 17 अगस्त को खंड डबवाली, बड़ागुढ़ा व ऐलनाबाद ब्लॉक के विद्यार्थी साइकिल मेले में शामिल होंगे। जबकि दूसरे दिन 18 अगस्त को ओढां, नाथूसरी चोपटा, रानियां व सरसा खंड के विद्यार्थी भाग लेंगे। मेले में विद्यार्थी स्कूल मुखियाओं, एसएमसी प्रधान, अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे और अपनी साइकिल पसंद करेंगे। इसके पश्चात विद्यार्थी विभाग द्वारा दिए गये प्रोफार्मा को भरकर और उसमें अपने, स्कूल मुखिया, एसएमसी प्रधान व सदस्य के हस्ताक्षर करवाकर जमा करवाएगा। विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक विद्यार्थियों के खातों में विभाग द्वारा निर्धारित राशि ही डाली जाएगी। अगर विद्यार्थी उससे अधिक कीमत की साइकिल पसंद करता है तो उसे शेष राशि खुद अदा करनी पड़ेगी।

यह रेट किये निर्धारित साइज प्रतिपूर्ति दर

20 इंची साइकिल 2800 रुपये जीएसटी सहित
22 इंची साइकिल 3000 रुपये जीएसटी सहित

17 व 18 अगस्त को जिले में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए साइकिल मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति के छठी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी, जिनके गाँव में मिडल का स्कूल नहीं है और उस गाँव से मिडल/हाई स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक है। उन्हें मुफ्त साइकिल दी जाएगी।
– आत्मप्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरसा।

जिले में दो दिवसीय साइकिल मेला 17-18 अगस्त को हिसार रोड स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर में आयोजित होगा। साइकिल मेले में विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों को आने के लिए ब्लाक वाइज दिन निर्धारित किये गए है।
– हरबंश सिंह, एईईओ एवं नोडल अधिकारी साइकिल मेला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।