अब एक साथ मिलेगा चार माह का अनाज: सीएम

Punjab News
Punjab News : राज्य सरकार पंजाब पुलिस में जल्द भर्ती करेगी 10,000 नए कर्मचारी

महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित

  • राज्य सरकार ने गोइन्दवाल पावर प्लांट खरीदकर लिखी सफलता की नई कहानी: मान
  • राज्य सरकार पंजाब पुलिस में जल्द भर्ती करेगी 10,000 नए कर्मचारी

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के नक्शे-कदमों पर चल रही है ताकि समाज के हर वर्ग की भलाई यकीनी बनाई जा सके। यहां महाराजा की बरसी दौरान राज्य स्तरीय समारोह दौरान जनसमूह को संबोधित करते सीएम मान ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह एक महान बादशाह थे, जिन्होंने महान सिख गुरुओं द्वारा दिखाए गए धर्म निष्पक्षता व सामाजवाद के सिद्धांतों को सही मायनों में लागू किया। सीएम मान ने कहा कि वह पंजाब के विकास के लिए केन्द्र से फंड नहीं मांगेंगे, बल्कि राज्य अपने खुद के साधन पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र राज्य के साथ सौतेली मां जैसा सुलूक कर रहा है, क्योंकि पंजाब के लोगों ने उनको एक भी सीट नहीं दी। Punjab News

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को चार माह की गेहूं इकट्ठी देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब पुलिस में जल्द ही 10,000 नए कर्मियों की भर्ती करेगी, जिसके लिए नोटीफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। मान ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार नहरी पानी टेलों तक पहुंचा है व यह भूमिगत पानी को बचाने में अहम भूमिका निभाएगा। राज्य सरकार ने निजी जीवीके पावर की मलकियत वाला गोइन्दवाल पावर प्लांट खरीदकर सफलता की नई कहानी लिखी है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार यह उल्टफेर देखने को मिला है क्योंकि राज्य सरकार ने एक प्राईवेट पावर प्लांट खरीदा है, जबकि पूर्व सरकारों ने राज्य की जायदाद अपने चहेतों को बहुत कम कीमत पर बेच दी थीं।

जल्द होगा मालवा नहर का निर्माण | Punjab News

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के मालवा क्षेत्र के किसानों की जरूरतें पूरी करने के लिए जल्द ही मालवा नहर का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि गिद्दड़बाहा, लम्बी व अन्य क्षेत्रों को इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह आजादी के बाद बनने वाली पहली नहर होगी। मान ने केहा कि पूर्व राजनेताओं ने कभी भी इन मुद्दों की परवाह नहीं की व इन मामलों को पूरी तरह अनदेखा किया है।

मेडिकल कॉलेज पर मंथन जारी: मान

सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार मस्तूआना साहिब में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए वचनबद्ध है व इस संबंधी वह पहले ही कई तजवीज पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य की विकास विरोधी ताकतों ने इस अहम प्रॉजैक्ट को रोक दिया है, इस प्रॉजैक्ट से क्षेत्र के लोगों की किस्मत बदल सकती थी। मान ने कहा कि इन्हें लोगों की भलाई से कोई दिलचस्पी नहीं है। इससे पहले सीएम मान ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह को उनके ननिहाल गांव स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। Punjab News

यह भी पढ़ें:– Arvind Kejriwal Custody: विशेष अदालत ने केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत भेजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here