अग्निशमन विभाग ने 12 कर्मचारियों के साथ तैनात की दो गाडिय़ां
Fire News: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में फसली सीजन के दौरान होने वाली आगजनी की दुर्घटनाओं से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अग्निशमन विभाग (Sirsa Fire Department) निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जिला के नाथूसरी चौपटा व गोरीवाला क्षेत्र में विभाग ने अस्थाई तौर पर दमकल की दो गाडिय़ां कर्मचारियों के साथ तैनात की है। जिससे आग लगने की सूचना मिलने के साथ ही वहां खड़ी गाडिय़ों से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सके। Sirsa News
Farmers News: ना टेंडर ना ही उठान, किसानों को नहीं हो पा रहा भुगतान!
वहीं दूसरी ओर डिंग मंडी क्षेत्र में तैनात करने के लिए गाड़ी की मरम्मत करवाई जा रही है जिसे दुरूस्त कर वहां रूकवाया जाएगा। आमतौर पर इन क्षेत्रों में आग लगने की सूचना मिलने पर सरसा स्थित मुख्य कार्यालय से ही गाडिय़ां भेजनी पड़ती है जिसके कारण काफी समय लगने से नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। फसली सीजन में कंबाइन से फसल कटाई के दौरान अथवा बिजली की तारों से निकली चिंगारी के कारण आग की घटनाओं में बढ़ोतरी आती है। इसके लिए अस्थाई तौर पर सीजन के दौरान विभाग ने यह व्यवस्था की है।
तीन वाहनों के साथ 18 कर्मचारी रहेंगे 24 घंटे तैनात | Sirsa News
दमकल प्रभारी प्रकाश चंद्र के अनुसार नाथूसरी चौपटा में अग्निशामक वाहन को बस स्टैंड पर तैनात किया गया है। जबकि गोरीवाला के पंचायत भवन में वाहन खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त डिंग मंडी क्षैत्र में डिंग रोड पर बने शिव मंदिर परिसर में दमकल वाहन को खड़ा कर यहां प्रत्येक गाड़ी पर शिफ्ट में कार्य के अनुसार छह कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
कर्मचारियों और वाहनों से कमी से जूझ रहा विभाग
सरसा अग्निशमन विभाग में कर्मचारियों की कमी के साथ ही दमकल गाडिय़ों की भी किल्लत है। ज्यादातर गाडिय़ों के टायर व अन्य सामान पुराना होने के कारण क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं। आपातकालीन स्थिति में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिला में फसली सीजन के दौरान आगजनी की घटनाएं भी ज्यादा रहती है। गेहूं व सरसों की फसल कटाई के दौरान जिला में आग लगने के मामलों में सामान्य दिनों की तुलना में मामले बढ़ जाते हैं। प्रति वर्ष सीजन के दौरान तीन सौ से ज्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं। ऐसे में स्थानीय दमकल विभाग में उपलब्ध वाहनों की टंकियों में पानी भर रखा जाता है जैसे ही आग लगने की सूचना मिलती है, वैसे ही तैयार वाहन को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया जाता है।
नाथूसरी चौपटा व गोरीवाला क्षेत्र के लिए अग्निशमन वाहनों के साथ 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है जिससे समय रहते आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं डिंग मंडी के लिए भी गाड़ी को दुरूस्त कर सोमवार तक अस्थाई सेंटर पर तैनात किया जाएगा। Sirsa News
– प्रकाश चंद्र, कार्यवाहक फायर सुरक्षा अधिकारी सरसा।
रानियां में निजी गोदाम की दीवार ढहने से चार मजदूर मलबे में दबे