गांव तीतरवाड़ा में किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचागांव के उपकेंद्र का शुभारंभ
- दर्जनों किसानों को वितरित किया गया डीएपी खाद व नैनो यूरिया | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव तीतरवाड़ा (Titarwara) में किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचागांव का उपकेंद्र शुरू किया गया है। सब-सेंटर संचालित होने से तीतरवाड़ा के अलावा सहपत, मामौर व बुच्चाखेड़ी के सैंकड़ों किसानों को अब खाद-उर्वरक आदि के लिए ऊंचागांव नही जाना पड़ेगा। एक दिन पूर्व क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में कैराना-टांडा मार्ग पर बनाए गए किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचागांव के उपकेंद्र का शुभारंभ एडवोकेट मनीष कौशिक व ग्राम प्रधानपति दिलशाद चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। Kairana News
इस दौरान मौके पर मौजूद दर्जनों किसानों को डीएपी खाद व नैनो यूरिया वितरित किया गया। एडवोकेट मनीष कौशिक ने बताया कि सब-सेंटर के संचालित होने से गांव तीतरवाड़ा के अलावा सहपत, बुच्चाखेड़ी व मामौर के सैंकड़ों किसान कृषि विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि इन गांवों के किसानों को खाद-उर्वरक व बीज आदि के लिए करीब तीन-चार किलोमीटर दूर ऊंचागांव में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड तक चलकर जाना पड़ता था।
गरीब किसानों को खाद-उर्वरक आदि लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब इन गांवों के किसानों को खाद-उर्वरक, उन्नत बीज एवं कृषि यंत्र आदि आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। इसके अलावा ऋण के इच्छुक किसानों के ऋण आदि की प्रक्रिया भी यहीं पर पूर्ण की जाया करेगी। उन्होंने किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचागांव के उपकेंद्र के खोले जाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान समिति सचिव विनय चौहान, मोहसीन चौहान, गोपाल सिंह, मास्टर इदरीश, डॉक्टर आरिफ, सरवेस, विनोद, मांगेराम आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Skin Care: शादी में जाने से पहले ये लगाए चेहरे पर 30 फेशियल जितना ग्लो!