नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। शहीदों की शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके सम्मान में भारत सरकार द्वारा जहां कई योजनाएं शुरू की गई हैं वहीं देश की जनता भी किसी न किसी रूप में शहीद व उनके परिवारों की मद्द व सम्मान में हाथ बढ़ाती नजर आई हैं। शहीदों के बलिदान को नमन् करते हुए देश की प्रमुख सीमेंट निमार्ता कंपनी श्री सीमेंट ने अनूठी पहल की है। वीर सैनिकों के सम्मान में कंपनी ने प्रोजेक्ट ‘नमन्’ की शुरूआत की है।
इस प्रोजेक्ट के तहत 20 सालों तक सशस्त्र बलों के शहीद सैनिकों के परिवार को घर बनाने के लिए सीमेंट फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रोजेक्ट नमन् की शुरूआत विजय दिवस पर की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विजय दिवस हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस 1971 में बांग्लादेश युद्ध में भारत की जीत के जश्न और भारतीय सैनिकों की याद के रूप में मनाया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।