सावधान! लिंक नही अब फोटो भी करेगी, बैंक अकाउंट खाली: एसपी

Sirsa News
Sirsa News: लिंक नही अब फोटो भी करेगी, बैंक अकाउंट खाली: एसपी

सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। Sirsa News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को साइबर क्राइम के प्रति आगाह करते हुए कहा कि डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है। वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं, बल्कि एक साधारण फोटो भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर, आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठगों ने भी अब एडवांस टेक्नालॉजी का फायदा उठाते हुए ठगी का नया पैंतरा ईजाद कर लिया है।

उन्होंने कहा कि साइबर ठग अब लिंक नहीं फोटो भेज कर व्हाट्सएप कॉल करते हैं और उनके द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई फोटो को पहचान के लिए कहते हैं। जैसे ही आप उस फोटो पर-क्लिक करते हैं, इस फोटो में खतरनाक मैलिशियस लिंक छिपा होता है। जैसे ही कोई उस फोटो या लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन में एक वायरस या हैकिंग एप इंस्टॉल हो जाता है। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी की भाषा में इसे ‘ट्रोजन हॉर्स अटैक या ‘रिमोट एक्सेस ट्रोजन (आरएटी) स्कैम भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें ठग यूजर के फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं और आपकी

सारी इनफॉरमेशन जैसे गुगल, पेटीएम,फोन-पे आॅनलानल नेट बैंकिंग से संबंधित पासवर्ड व डॉक्यूमेंट उनके पास पंहुच जाते है और आसानी से आपको साइबर ठगी का शिकार बना लेते है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप इमेज स्कैम से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता ही आपका मुख्य हथियार है। अगर किसी अनजान व्यक्ति से कोई तस्वीर, डॉक्यूमेंट या लिंक मिलता है तो उसे बिना जांचे-परखे न खोलें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय या आॅनलाइन धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क पर दें सकते है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– भाकियू के पश्चिमी उत्तर-प्रदेश महासचिव बने अब्बास प्रमुख