पानीपत (सन्नी कथूरियां)। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बुधवार को हरियाणा के पानीपत में 900 करोड़ रुपये की लागत से बने दूसरी पीढ़ी के एथनॉल प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया है। इसी दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि हमारे देश में भी कुछ लोग हैं जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं, निराशा में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। ऐसी हताशा में ये लोग भी अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि 5 अगस्त को कांग्रेस काले कपड़ों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
एथनॉल प्लांट के फायदे
एथेनॉल प्लांट से हमारे किसानों को बहुत फायदा होने जा रहा है, क्योंकि एथेनॉल प्लांट सेकेंड जेनरेशन पर आधारित है, इससे किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब में फसल काटने के बाद किसान जो पराली जलाते हैं, जिससे पर्यावरण दूषित होता है उसकी समस्या अब खत्म हो जाएगी। यानी वायु प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।
- पानीपत में 12 कलेक्शन सेंटर भी स्थापित होंगे जिससे किसानों को आसानी होगी।
- किसान यहां आकर पराली बेच सकता है।
- ग्रीन हाउस गैस को प्रति वर्ष 3 लाख टन कार्बन डाय-आॅक्साइड को कम करने में भी मदद मिलेगी।
इन शहरों को मिलेगा फायदा
कैथल, जींंद, सोनीपत, करनाल, यमूनानगर को इस प्लांट का अत्यधिक फायदा मिलेगा।
2G Ethanol Plant in Panipat will help boost production and usage of biofuels in the country. https://t.co/f5P4eKFa6E
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।