पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का भी हिसार तक हो सकता है विस्तार
सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में बंद चल रही रेलवे सेवा एक बार फिर पटरी पर लौटने लगी है। रेलगाड़ियों के संचालन से जहां यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं बिजनेस करने वाले लोगों को भी सीधा फायदा मिलेगा। हिसार, सिरसा व फतेहाबाद के लोगों की विशेष मांग पर हरियाणा एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन वाया गुरुग्राम होते हुए नई दिल्ली तिलक ब्रिज तक करने के बाद अब प्रीमियम रेल सेवा दुरंतो एक्सप्रेस का भी जयपुर से हिसार तक के विस्तारीकरण को मंजूरी मिल गई है। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का दिल्ली से हिसार तक विस्तार करने के प्रयास भी जारी है। इसके लिए हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह से क्षेत्र के लोग कई बार मांग कर चुके हैं। सांसद बृजेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का दिल्ली से हिसार तक का विस्तार करने के लिए करने के लिए उनके प्रयास जारी हैं। इस गाड़ी के संचालन को लेकर उन्हें निरंतर नौकरी पेशा लोगों तथा व्यापारिक संगठनों सेपत्र भी मिल रहे हैं।
9 अगस्त को होगा हरियाणा एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारम्भ
स्टेशन अधीक्षक केएल चौधरी ने बताया कि हरियाणा एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारम्भ 9 अगस्त से किया जाएगा। यह गाड़ी सिरसा से रात्रि 2:35 बजे चलकर हिसार रेलवे जंक्शन पर 3:55 बजे पहुंचेगी तथा हिसार से 4:05 बजे चलकर भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नई दिल्ली स्थित तिलक ब्रिज 10:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी तिलकब्रिज से सायं 5:15 बजे चलकर हिसार रात्रि 10:55 बजे पहुंचेगी तथा हिसार से 11:05 बजे चलकर सिरसा रात्रि 12:45 बजे पहुंचेगी। रेलवे विभाग द्वारा 8 अगस्त से एक नई गाड़ी हिसार से प्रात: 5:15 बजे चलकर भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़ होते हुए नई दिल्ली 10:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दिल्ली से शाम को 5 बजे चलकर रात्रि 10:40 बजे हिसार प्रस्थान करेंगी। यह गाड़ी प्रत्येक स्टेशन पर रुकेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।