Voter ID Card: ”अब घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड”

Voter ID Card

Download Electronic Voter ID Card: फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि भारत चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया को लेकर सभी महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इनमें डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शामिल हैं। अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है, तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है। Voter ID Card

डिजिटल कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड | Voter ID Card

राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर विजिट करें, नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा, अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें, अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा तथा इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा। Voter ID Card

Diwali Bonus: इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बोनस को कैबिनेट की मंजूरी!