Stubble Burn: पराली जलाने वालों पर अब लगेगा दोगुना जुर्माना
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खराब होती वायु गुणवत्ता की गंभीरता को समझते हुए केन्द्र सरकार ने फसल अवशेष जलाने वाले किसानों पर जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी है। पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों के लिए पराली जलाने पर अब जुर्माना राशि 30,000 रुपये तक हो गई है। केन्द्र की अधिसूचना के अनुसार, दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को अब पराली जलाने पर 2,500 रुपये की जगह 5,000 रुपये का जुमार्ना देना होगा। वहीं दो से पांच एकड़ के बीच भूमि वाले किसानों पर 5,000 रुपये के बजाय 10,000 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। Stubble Burn
देश का दिल दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित
नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से वीरवार सायं चार बजे जारी बुलेटिन के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दिल्ली में एक्यूआई 377 दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा की बात करें तो गुरुग्राम 302 एक्यूआई के साथ प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 320 और गाजियाबाद में एक्यूआई 316 दर्ज किया गया। इनके अलावा मध्य प्रदेश के मंडीदीप में एक्यूआई 339 रहा। Stubble Burn
Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, खरीदने का सुनहरी मौका! जानें एमसीएक्स पर सोने की कीमतें!