हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
चंडीगढ़ (Anil Kakkar)। हरियाणा विधानसभा में जारी बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा विधाानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘किसी भी अस्पताल में डॉक्टरों की सीट खाली होगी तो उस पर तुरंत प्रभाव से सीएमओ अस्थायी (Adhoc) नियुक्ति कर सकेंगे। ये नियुक्तियां पैकेज के आधार पर होंगी।
हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन
एमबीबीएस को 85 हजार रुपये प्रतिमाह और तीन साल का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर को डेढ़ लाख रुपये प्रति माह दिया जाएगा। अब हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शथप पत्र देना होगा कि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल तक हरियाणा के अस्पतालों में नौकरी करेंगे। इससे हरियाणा में एक वर्ष में 1600 डॉक्टर मिल जाएंगे।
विधानसभा में प्रश्नकाल
- नारायणगढ़ से कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने नारायणगढ़ शुगर मिल पर किसानों के बकाया की जानकारी मांगी।
- कृषिमंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शुगर मिल पर 2018-19 का कोई बकाया नही है।
- पिराई सीजन 2018-19 के लिये मिल को 35 करोड़ अग्रिम दिए है।
- इसमें से 30 करोड़ का भुगतान हो चुका है।
- बाकी 5 करोड़ का भुगतान 17 मार्च तक हो जाएगा।
इस पर एमएलए शैली ने कहा कि चेक तो मिल जाते है लेकिन भुगतान नही होता अमरजीत ढांडा ने जुलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कई गांवों में पीने के पानी की कमी का मुद्दा उठाया मंत्री बनवारी लाल ने दिया जवाब कहा गर्मियों के दौरान तीन गांवो पदाना , निदाना व निदानी में कच्चे पानी की कमी हो जाती है सुंदर ब्रांच नहर से गांव पदाना, निदाना व निदानी में नहरी पानी उपलब्ध कराने का कार्य 3420.50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से प्रगति पर है जोकि 30 जून 2020 तक पूरा होने की संभावना है।