गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा-आज ही सीबीआई को सौंप देंगे इस मामले की फाइल
पणजी (गोवा)। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat ) मर्डर केस की जांच CBI करेगी। आज गोवा सरकार ने इस मामले की जांच करवाने का फैसला लिया है। आज ही सीबीआई को केस सौंप दिया जाएगा। यह जानकारी खुद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी। सीएम ने कहा कि मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रहा है। लोगों की लगातार डिमांड आ रही थी कि मामले की जांच सीबीआई से हो। आपको बता दें कि कल ही हिसार में महापंचायत हुई थी जिसमें सीबीआई जांच करवाने के लिए सरकार को 24 तारीख का अल्टीमेटम दिया था।
यह भी पढ़े- सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने रोते हुए मां के लिए मांगा इंसाफ, कातिलों को मिले सजा
कल ही सर्वखाप महापंचायत ने सरकार को 23 तक सीबीआई जांच आदेश देने का दिया था अल्टीमेटम
सोनाली फोगाट हत्याकांड (sonali murder case ) की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर रविवार को जाट धर्मशाला में सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत (Hisar Khap Panchayat) हुई। महापंचायत ने सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। महापंचायत ने कहा कि अगर 23 सितंबर तक सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सीबीआई (Sonali Phogat) को नहीं सौंपी गई तो 24 सितंबर को दोबारा खाप पंचायत होगी। जिसमें हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्यों की खापों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे और बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। इससे पूर्व सुबह 11 बजे जाट धर्मशाला में महापंचायत शुरू हुई। महापंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा के साथ-साथ उसके मामा वतन ढाका सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। महापंचायत में सोनाली मामले को अब तक सीबीआई के सुपुर्द नहीं किए जाने पर रोष जाहिर किया गया।
कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर उठाए सवाल | sonali phogat murder case
महापंचायत में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये गए। सोनाली के अंतिम संस्कार के समय कुलदीप बिश्नोई द्वारा मीडिया से बातचीत में वोटों की अपील किए जाने पर बेहद नाराजगी व्यक्त की गई। पंघाल खाप के प्रतिनिधि दलजीत पंघाल ने कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया।
15 सदस्य कमेटी की गठित
महापंचायत में 15 सदस्य कमेटी गठित की गई है। जिसमें टेकराम कंडेला, सूबे सिंह समैण, जय सिंह अहलावत, बाबू लाल ढाका, संदीप भारती,राय सिंह, पुरुषोत्तम सरपंच, बलबीर चहल, फूलकुमार पेटवाड को शामिल किया गया। साथ ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। इसमें वतन ढाका, रिंकू ढाका, अमन पूनिया, कुलदीप फोगाट, सुरेंद्र फोगाट को शामिल किया गया।
बेटी बोली, मां को न्याय दिलाने में मेरा साथ दें
इस दौरान सोनाली की बेटी यशोधरा ने भी महापंचायत में अपील करते हुए कहा कि मेरी मां को न्याय दिलाने के लिए मेरा साथ दें। यशोधरा ने हाथ जोड़ते हुए सीबीआई जांच की मांग की। लोगों ने हाथ खड़ा करके उसका साथ देने का वादा किया।
सोनाली की बेटी यशोधरा को मिली सुरक्षा | sonali phogat
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा की मांग को लेकर खापों के प्रतिनिधि रविवार को एसपी लोकेंद्र सिंह से मिले। एसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे यशोधरा की सुरक्षा में 2 महिला कांस्टेबल नियुक्त करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले यशोधरा ने खुद और परिवार की जान को खतरा बताया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।