गोलूवाला। गत 29 वर्षों से ग्रामीण अंचल में अपनी निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरूसरमोडिया में अब एमडी फिजिशियन की सेवाएं रोजाना उपलब्ध हो गयी हैं। वीएमएमसी सफदरजंग व राममनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली से सुप्रशिक्षित एमडी फिजिशियन डॉ. धीर सिंह मीणा अस्पताल में रोजाना हार्ट, शुगर, बीपी, लीवर, पेट, किडनी, गठिया, थायराइड, उल्टी, दस्त, कब्ज, पुराना व नया बुखार (पीयूओ), सिरदर्द, खून की कमी, शरीर की कमजोरी, सांस के रोग, खांसी, जुकाम, अस्थमा, निमोनिया, हाथों-पैरों में दर्द व थकान रहना इत्यादि बीमारियों से सम्बन्धित जांच कर मरीज को उचित परामर्श देकर इलाज करेंगे। Shah Satnam Ji Hospital
सप्ताह में तीन दिन सेवाएं देंगे हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ | Shah Satnam Ji Hospital
अस्पताल में इमरजेंसी व आईसीयू केयर के तहत जहर खाए मरीज, सांप काटे मरीज, शुगर के मरीजों का अचानक से शुगर का कम हो जाना या बढ़ जाना और मरीज का बेहोश हो जाना, बुजुर्गों का अचानक से बेहोश हो जाना व हाथ-पैरों का रुक जाना, छाती में दर्द (हार्ट अटैक), सांस में तकलीफ (ऑक्सीजन व वेंटीलेटर) आदि का मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज की सुविधा भी चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी।
वहीं अस्पताल में हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. रविश कुमार (एमबीबीएस, एमएस आर्थोपेडिक) द्वारा हड्डी में फ्रैक्चर ट्रॉमा (दुर्घटनाग्रस्त फ्रैक्चर), घुटने, कुल्हे व अन्य जोड़ों का दर्द, कुल्हे एवं घुटने की हड्डी का प्रत्यारोपण, रीढ़ की हड्डी का दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, ऑर्थोस्कोपी, ऑर्थराईटिस, गठिया आदि रोगों से सम्बन्धित जांच कर मरीज को उचित परामर्श दिया जाएगा। वहीं हड्डी व जोड़ रोग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ऑप्रेशन की सुविधा भी अस्पताल में रोजाना उपलब्ध रहेगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए अस्पताल के फोन नम्बरों 01509-260002, 96028-32100 पर सम्पर्क किया जा सकता है। Shah Satnam Ji Hospital
ब्लड प्रेशर नियंत्रण में कैसे रखे ? | Saint dr Msg