अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं: गहलोत

Ashok Gehlot
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। गहलोत ने गुजरात में कांग्रेस से भाजपा में आये पूर्व विधायक सोमाभाई पटेल का एक वीडियो सामने आने के बाद आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है, लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए समय पर जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी। इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा ‘हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बीजेपी ने इसे चलन बना लिया है। उन्होंने कहा कि इन्होंने लोकतांत्रिक मयार्दाओं के विपरीत गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग की और पिछले दिनों राजस्थान में भी पुरजोर प्रयास किया लेकिन हमारे विधायकों ने इनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।