सरसा सहित पूरे हरियाणा से आठ मॉडल इंस्पायर अवॉर्ड की राष्ट्रीय प्रदर्शनी में होंगे प्रदर्शित
- छात्रा परमिंद्र का ‘अस्पताल में कचरा इकट्ठा करने और प्रबंधन का स्मार्ट तरीका’ मॉडल राष्टÑीय प्रदर्शनी के लिए चयनित
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। अस्पताल, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर से बायो मेडिकल वेस्ट निकालने वाले कर्मियों को अब संक्रमण का डर नहीं सताएगा और बायो मेडिकल वेस्ट से भरे डस्टबिन को बिना हाथ लगाए सुरक्षित तरीके से दूसरे बड़े डस्टबीन में पलटा जा सकेगा। जी हां ऐसा संभव कर दिखाया है डबवाली उपमंडल के गांव मांगेआना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र परमिन्द्र सिंह ने अपने मॉडल के माध्यम से। परमिन्द्र सिंह का बनाया गया ‘अस्पताल में कचरा इकट्ठा करने और उसके प्रबंधन का स्मार्ट तरीका’ पर आधारित मॉडल का चयन नेशनल इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए हुआ है।
अगर यहां पर उपरोक्त मॉडल विजेता बनता है तो यह राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित होगा। परमिन्द्र सिंह की अविश्वसनीय उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहूजा, सहायक शिक्षा खेल अधिकारी अनिल कुमार, डिंग डाइट के जीव विज्ञान प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश, स्कूल के डीडीओ आन्नद सहित अन्य लोगों ने परमिन्द्र सिंह व उनके गाइड भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता तरसेम सिंह को बधाई दी।
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जायेगा व सम्बन्धित विद्यार्थी को माननीय राष्टÑपति महोदय के हाथों से पुरस्कृत होने का मौका मिलेगा। साथ ही राष्टÑीय स्तर पर चयनित चुनिन्दा विद्यार्थियों को विदेश यात्रा भी करवाई जाती है।
-डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सरसा।
विद्यार्थियों में सृजनशीलता व रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को शुरू किया गया है। जो विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए यह एक अभिनव योजना है।
– संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।
7 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए हुआ: डॉ. मुकेश
जिला विज्ञान विशेषज्ञ और इंस्पायर अवार्ड मानक के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर 2021 को आॅनलाइन जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में सरसा जिला से 77 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 7 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए हुआ था। एक व दो फरवरी को आॅनलाइन मानक कंपटीशन एप के माध्यम से राज्यस्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी में प्रदेशभर से 62 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने मॉडल प्रदर्शित किये। जिनमें से 20 जिलों के 8 मॉडल राष्टÑीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किये गये हैं। इनमें सरसा के परमिन्द्र सिंह द्वारा बनाया गया मॉडल भी शामिल है। जोकि सरसा जिले के लिए गर्व की बात है। परमिन्द्र सिंह मांगेआना स्कूल का आठवीं कक्षा का छात्र है।
हरियाणा से यह आठ मॉडल हुए राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए चयनित
- विद्यार्थी नाम मॉडल का नाम
- स्वास्तिक चौहान सड़क के लिए स्वचालित गड्ढे की मरम्मत प्रणाली
- कुशाग्र बब्बर इलेक्ट्रिक सॉकेट के अंदर स्किन सेंसर
- परमिन्द्र सिंह अस्पताल में कचरा इकट्ठा करने और उसके प्रबंधन का स्मार्ट तरीका
- पृथ्वी मौजूदा विद्युत फिटिंग के माध्यम से प्रत्येक कमरे में आॅक्सीजन युक्त हवा की आपूर्ति
- राहुल कपास की फसल खींचने वाला
- अंजली लकड़ी के भार वाहक बॉक्स बनाने के लिए
- सागर अति संवेदनशील विद्युत क्षेत्र डिटेक्टर
- विशाल कुमार पढ़ने और लिखने के लिए ऊंचाई समायोज्य बेंच
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।