अब भिवानी कोरोना मुक्त

Corona-free-Bhiwani

संक्रमित निजामुद्दीन की भी रिपोर्ट आई नगेटिव (Bhiwani Corona Free)

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। जिला के गांव मानहेरू निवासी कोरोना संक्रमित निजामुद्दीन की रिपोर्ट नगेटिव आई है, जिससे अब भिवानी में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। इससे पूर्व कोरोना संक्रमित गांव संडवा निवासी की दोनों रिपोर्ट भी नगेटिव आई थी। जिसको विभाग द्वारा अब होम क्वारंटाइन किया हुआ है। कोरोना संक्रमित गांव मानहेरू निवासी निजामुद्दीन की रिपोर्ट 48 घंटे में दोबारा भेजी जाएगी। वहीं विभाग द्वारा बीते दो दिनों में 30 सैम्पल भी भेजे गये थे, जिसमें से 5 की रिपोर्ट नगेटिव आई है और 25 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

  • डीएसओ (आईडीएसपी) डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि है।
  • अभी तक विभाग द्वारा कुल 199 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे गये थे ।
  • जिसमें से 25 व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
  • वहीं विभाग द्वारा बीते दो दिनों में 30 सैम्पल भी भेजे गये थे।
  • जिसमें से 5 की रिपोर्ट नगेटिव आई है।
  • कोरोना संक्रमित गांव मानहेरू निवासी निजामुद्दीन की रिपोर्ट भी नगेटिव आने के बाद 48 घंटे में दोबारा भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभी तक 321 ऐसे यात्री है, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है, 139 यात्री व जमाती को विभाग की निगरानी में 28 दिन तक रखा जाएगा। क्वारंटाइन सैंटर बाबा योगीनाथ हस्पताल लोहानी में अब 18 लोगों को रखा गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि विभाग द्वारा प्रतिदिन कोरोना वायरस से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी दी जा रही है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गए कॉल सैंटर नम्बर-01664242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन न0 7027847102, 108 पर संपर्क कर सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।