अपनी मांग उठाने के लिए प्रदर्शन करना आतंकवाद नहीं: विज
-
पूर्व में कंगना के साथ खड़े नजर आए थे अनिल विज, अब लिया यू टर्न
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित बयान को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अभिनेत्री के इस ब्यान को सरासर गलत करार दिया है। विज ने कहा कि संविधान में प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है वो लोग अपनी मांग उठा रहे होते हैं आतंकवादी नहीं होते। बता दें कि हिमाचल से लेकर मुंबई तक सुंशात सिंह राजपूत मामले में राजनीति और प्रशासन के बीच अपनी ब्यानबाजी को लेकर चर्चा में आई अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही के दिनों में भाजपा के कई नेताओं के अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी साथ मिला था, लेकिन अब अनिल विज कंगना रनौत के नए ब्यान पर अभिनेत्री से किनारा करते नजर आए हैं।
ड्रग्स के मामले में मुंबई होगी साफ
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जाँच में जुटी सीबीआई की जाँच को लेकर भी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। अनिल विज ने कहा कि सीबीआई बखूबी अपनी जांच कर रही है और बहुत जल्द पूरी मुंबई साफ हो जाएगी।
राहुल गांधी का आईसी हुआ खराब, इसलिए दोहरा रहे एक ही बात
देश की आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर रहे राहुल गाँधी पर भी आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा। विज ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गाँधी का आईसी खराब हो गया है क्योंकि ये बार बार एक ही बात दोहरा रहे हैं जबकि इन्हें कई बार जवाब दिया जा चुका है।
प्रदेश में शराब माफिया को करेंगे खत्म
हरियाणा में इन दिनों ओवरलोड माफिया द्वारा पहले अंबाला में आईएएस अधिकारी और उनकी टीम पर हमला किया गया और फिर यमुनानगर में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज विज ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। विज ने कहा कि उन्होंने आदेश दे दिया है कि प्रदेश में किसी भी माफिया को आबाद नहीं होने दिया जायेगा। विज ने कहा कि हरियाणा में चाहे रेत माफिया, बजरी माफिया या शराब माफिया हो इन सभी को खत्म करेंगे।
सुरजेवाला कर रहे किसानों के नाम पर सियासत
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी को चेतावनी देते को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला पर भी निशाना साधा और कहा कि सुरजेवाला की बात कोई सुन नहीं रहा और इनकी बातों का कोई सार नहीं होता। उन्होंने कहा कि अब किसान समझ चुका है कि उनके कंधे का इस्तेमाल किया जा रहा था। विज ने बताया कि किसान समझ गए है कि अब किसानों को आगे करके सियासत की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।