सस्ता हुआ 233 से 1018 रूपये दिल्ली से आने जाने का सफर

Air Travel

नई दिल्ली।  दिल्ली हवाई यात्रा से आना-जाना अब सस्ता हो गया है। एविएशन रेग्युलेटरी बॉडी के द्वारा  हवाई सफर पर लगने वाली यूजर्स डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में कटौती कर दी है। यह कटौती  डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की टिकटों पर की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट को इस चार्ज से सालाना 350 करोड़ रुपए की कमाई होती रही है।

SC ने दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दिए स्टे को किया रद्द

एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यूडीएफ में कटौती करने का ऑर्डर दिसंबर 2015 में दिया था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट की पिटीशन पर दिल्ली हाईकोर्ट से इस पर स्टे दे दिया था जिसके कारण यह तभी से यह पेंडिंग में था। एअर इंडिया के द्वारा इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी तथा 3 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दिए स्टे को रद्द कर दिया।

यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) भारतीय एयरपोर्ट्स पर एयरक्राफ्ट रूल्स-1937 के रूल-89 के तहत ली जाने वाली लेवी है। इससे एयरपोर्ट ऑपरेटर्स की इनकम में अचानक आने वाली कमी दूर करने में सहायता मिलती है तथा उनके इन्वेस्टमेंट की भरपाई होती है।

  •  इंटरनेशनल फ्लाइट पर पहले UDF  635 से 1270 रुपए देने होते थे लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 45 रुपए कर दिया गया है।
  • डोमेस्टिक फ्लाइट पर पहले UDF 275 से 550 रुपए लिए जाते थे और अब सिर्फ 10 रुपए देने होंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।