अब सब्सिडी वाले कृषि यंत्रों पर लेजर से लिखा जाएगा विशेष ‘नंबर’

कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पटियाला में एग्रीजोन यूनिट का किया दौरा

  • यंत्रों पर सब्सिडी के नाम पर कालाबाजारी नहीं होगी बर्दाश्त: कृषि मंत्री
  • पंजाब सरकार पराली प्रबंधन की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: धालीवाल

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पंजाब के कृषि और किसान भलाई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने सब्सिडी वाली कृषि मशीनरी पर लेजर से विशेष नंबर लगाए जाने के आदेश दिए हैं ताकि सब्सिडी के नाम पर किसी किस्म की कालाबाजारी न हो सके। धालीवाल वीरवार को पटियाला के गांव दौलतपुर में जीएसएआई. की एग्रीजोन यूनिट में सुपरसीडर और अन्य मशीनरी का पंजाब सरकार द्वारा रखे मापदंडों पर खरे उतरने संबंधी मुआयना करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि एक साल पहले सुपरसीडर और पराली संभालने वाले यंत्रों पर सब्सिडी मामले में बड़ा घपला हुआ था, इसलिए मान सरकार ने इस बार इसे रोकने के लिए कृषि मशीनरी पर लेजर से एक विशेष नंबर लगाने के आदेश दिए हैं ताकि इस मशीनरी को सब्सिडी के लिए दोबारा ना बरता जा सके क्योंकि इस पर सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली को आग न लगाकर पर्यावरण की संभाल की जाए और साथ साथ छोटे उद्योगों को भी प्रफु ल्लित किया जा सके। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वह पराली को आग न लगाएं और पराली और फसलों के अवशेष को जमीन में ही दबाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करें।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के नाम पर की जाती कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ सीधा किसानों को ही दिया जाएगा। उन्होंने कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनियों को अपील की कि कृषि यंत्र बनाने और किसानों को मुहैया करवाते समय सरकार द्वारा तय मापदंडों की इन-बिन पालना यकीनी बनाएं ताकि सरकार को सब्सिडी देने में कोई दिक्कत न आए। इस मौके विधायक डॉ. बलबीर सिंह, विधायक गुरलाल घनौर, विधायक जसवंत सिंह गज्जणमाजरा, लोकसभा इंचार्ज इन्दरजीत सिंह संधू, शहरी प्रधान तेजिन्दर मेहता, कृषि विभाग के सचिव अर्शदीप सिंह थिन्द, डॉयरैक्टर कृषि डॉ. गुरविन्दर सिंह सहित कृषि, एमडी जतिन्दरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मशीनों के घपले संबंधी होगी जांच

एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने उन्होंने सीएम से घपले संबंधी विजीलैंस से जांच करवाने के लिए मांग की है। उन्होंने कहा कि उस समय कृषि मंत्री और सीएम कैपटन अमरेन्द्र सिंह थे, इसलिए जो भी इस घपले का जिम्मेवार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मशीनों के वितरण में 150 करोड़ रुपये का घपला होने संबंधी सामने आया है। उन्होंने विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा के बारे में कहा कि वह टिकट के लिए कैप्टन के घर चक्कर काट रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।