स्वामी विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ युवा महोत्सव
District Level Youth Festival: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। युवा महोत्सव में अंतिम दिन 100 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। जिला से कुल 33 युवा राज्य स्तर के लिए विजेता घोषित किए गए। अब विजेता युवा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। रानियां रोड स्थित विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया था। Sirsa News
समापन अवसर पर भाजपा नेता मनीष सिंगला ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान मनीष सिगंला ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मान राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे। महोत्सव मेंं 15 स्पधार्ओं में 15 से लेकर 29 आयु तक के युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं ने समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, पेटिंग व हैंडीक्राफट, टैक्सटाईल, एग्रो प्रोडक्ट आदि स्पधार्ओं में हिस्सा लिया। इस प्रकार रहे परिणाम:-
ग्रुप फॉक डांस | Sirsa News
– अनीषा एंड ग्रुप, प्रथम
– नेहा एंड डांस ग्रुप, द्वितीय
– वर्षा रानी एंड डांस ग्रुप, तृतीय
सोलो फॉक डांस
– तेह सिंह, प्रथम
– नेहा , द्वितीय
– पलक, तृतीय
साइंस मेला सोलो
– जसकर्ण, प्रथम
– रसबिंद्र, द्वितीय
– ऐंजल, तृतीय
साइंस मेला ग्रुप | Sirsa News
– जसकर्ण एंड टीम, प्रथम
– पुरवेका एंड टीम, द्वितीय
– मनप्रीत एंड टीम, तृतीय
शब्दपांडित्य
– दिया, प्रथम
– शिवा, द्वितीय
– दीप, तृतीय
कविता
– दिव्या, प्रथम
– सोनम रानी, द्वितीय
– अंकित, तृतीय
कहानी लेखन
– दिव्यांश, प्रथम
– वंदिता, द्वितीय
– अर्पित, तृतीय
पेंटिंग | Sirsa News
– सनिगधा, प्रथम
– अंशमीत, द्वितीय
– लवप्रीत, तृतीय
फोटोग्राफी
– दिशांत, प्रथम
– अनमोल, द्वितीय
– शिवम, तृतीय
ग्रुप फॉक सॉन्ग
– प्रिंस एंड ग्रुप, प्रथम
– सुचेता एंड ग्रुप, द्वितीय
– अनिल एंड ग्रुप, तृतीय
सोलो फॉक सॉन्ग | Sirsa News
– सर्वजीत सिंह, प्रथम
– वाकिल, द्वितीय
– संदीप, तृतीय
रानियां रोड स्थित विवेकानंद स्कूल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शुक्रवार को युवा महोत्सव का समापन हो गया। इस दौरान परिणाम भी जारी किए गए। अब विजेता युवा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इसके बाद राष्ट्र स्तर पर। Sirsa News
– कपिल शर्मा, प्रेस प्रवक्ता, आईटीआई सरसा।
समस्याओं से मुंह फेरने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: गंगवा