मैनपुरी (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप मंगलवार को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मैनपुरी में मनोरंजन कक्ष एवं छात्रावास के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया । इसके बाद उन्होंने ऑपोजिट डीएम कार्यालय जनपद मैनपुरी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली। साथ ही सर्किट हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिला सभागार मैनपुरी में समीक्षा कार्यों की बैठक की और यहां संविधान दिवस के अवसर पर सबसे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस दिन के महत्व को बताया और अधिकारियों से उनकी प्रगति रिपोर्ट ली। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिशा निर्देश और सरकार की वरीयता के अनुसार सभी काम कराए जा रहे हैं। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को बिना किसी भेदभाव के काम करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के अलावा मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान रचयिता का मान बढ़ाया है
मैनपुरी के दौरे पर समीक्षा बैठक करने से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही निर्देश है कि 26 नवंबर को अब संविधान दिवस के रूप में मनाया जाए और बाबा साहब अंबेडकर को याद किया जाए। बता दें की 26 नवंबर 1949 को डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को देश ने स्वीकार किया था और तब से यह भारत की अखंडता, एकता और समप्रभुता का कारण बना हुआ है। इस दौरान समीक्षा बैठक शुरू करने से पूर्व उन्होंने संविधान रचयिता को श्रद्धांजलि देते हुए सभी को इसकी रक्षा और सम्मान करने की शपथ भी दिलाई।
कानून व्यवस्था से लेकर राजस्व, बिजली विभाग की प्रगति रिपोर्ट ली
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप मंगलवार को जनपद मैनपुरी में बैठक की । समीक्षा बैठक में उन्होंने जिला अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों से कानून व्यवस्था के साथ ही अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। तो वहीं सरकार की योजनाओं और बिजली विभाग , राजस्व और समाज कल्याण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी रिपोर्ट ली है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से मैनपुरी सहित प्रदेशभर में बेहतर होने का दावा भी किया है। समीक्षा बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेने पहुंचे।
बेटी के हत्यारों को बक्शा नहीं जाएगा, न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता:मंत्री
प्रभारी मंत्री ने जनपद मैनपुरी के करहल में हुई दलित बेटी की हत्या पर संवेदना वक्त की और पीड़ित के आवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता से मिलकर उन्हें ढाँढस बंधाया . .और परिवार को भरोसा दिलाया कि एक भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा । बेटी को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है । इस मौके पर भाजपा जिलाअध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहें।