पेरिस (एजेंसी)। 12 बार के ग्रैंड सलेम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी पुरानी मास्टर क्लास दिखाते हुए स्पेन के अनुभवी खिलाड़ी फर्नांडो वेर्दास्को को 6-3 6-4 6-2 से हराकर क्ले कोर्ट पर अपनी 200वीं जीत दर्ज की और इस जीत के साथ वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और इस बार 20वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने सही समय पर अपनी लय हासिल करते हुए बाएं हाथ के खिलाड़ी वेर्दास्को को अपने विनर्स से कोई मौका नहीं दिया। 2016 में यहां अपना करियर ग्रैंड स्लेम पूरा करने वाले जोकोविच ने लगातार नौंवें वर्ष रोलां गैरों के अंतिम आठ में जगह बना ली।
जोकोविच क्ले कोर्ट पर 200वीं जीत हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले राफेल नडाल, फेडरर, वेर्दास्को, डेविड फेरर और टॉमी रोब्रेडो को यह उपलब्धि हासिल थी। 31 वर्षीय जोकोविच का यह 40वां ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफाइनल है और अब अब वह ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफाइनल के रिकॉर्ड के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (52) और अमेरिका के जिमी कोनर्स (41) से पीछे हैं।दूसरी तरफ वेर्दास्को 15 प्रयासों में एक बार भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल नहीं हो पाए। जोकोविच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इटली के मार्को सेचिनाटो से भिड़ेंगे जिन्होंने आठवीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-5 4-6 6-0 6-3 से हराया।