27 नवंबर 2016 को फॉर्च्यूनर गाड़ी व अत्याधुनिक हथियारों के साथ कैराना में पकड़ा गया था खालिस्तानी आतंकी
- वर्तमान में पंजाब की बठिंडा जेल में बंद हैं पेंदा, अब कोर्ट ने पेशी के लिए नियत की 30 अप्रैल
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पंजाब की उच्च सुरक्षा वाली नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड कुख्यात आतंकी परविंदर उर्फ पेंदा की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी है। कोर्ट ने आरोपी की पेशी के लिए 30 अप्रैल की तिथि नियत की है। आरोपी की अवैध हथियारों के साथ कैराना में गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत में मामला विचाराधीन है।
27 नवंबर 2016 को पंजाब की नाभा जेल तोड़कर भाग रहे खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के कुख्यात आतंकी परविंदर उर्फ पेंदा को कैराना पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से फॉर्च्यूनर कार व भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद हुए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आतंकी को मुजफ्फरनगर जिला कारागार भेज दिया था। बाद में पेंदा को पंजाब में कई मुकदमें होने के कारण वहां की जेल में निरुद्ध कर दिया गया था। Kairana News
बताया गया है कि कुख्यात परविंदर उर्फ पेंदा वर्तमान में पंजाब की बठिंडा जेल में बंद हैं। गुरुवार को कुख्यात की स्थानीय सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट/एफटीसी में पेशी होनी थी। लेकिन, किन्ही कारणों से पेशी नहीं हो सकी। कोर्ट ने पेंदा की पेशी के लिए अगली तारीख 30 अप्रैल 2025 नियत की है। वहीं, आरोपी के अधिवक्ता एडवोकेट अनुज रावल ने बताया कि गुरुवार को उनके मुवक्किल परविंदर उर्फ पेंदा की पेशी होनी थी। कोर्ट ने अब पेशी के लिए 30 अप्रैल की तिथि नियत की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Bribe: एसीबी ने एक लाख रूपये की रिश्वत मांगने वाले सब इंस्पेक्टर को दबोचा