मोगा (एजेंसी)। पंजाब में मोगा (Moga Pb) जिला पुलिस ने डोलेवाल गांव के कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 53 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद करने का दावा किया है।
वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह तूर ने बुधवार को बताया कि मेहना पुलिस ने कल गांव में तस्कर के मकान पर छापा मारा तथा उसे गिरफ्तार करके 53 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया ।तस्कर की पहचान जगदेव सिंह के रूप में की गई है ।
जांच से पता चला है कि यही तस्कर अपने तीन साथियों के साथ गत 6 अगस्त को भागने में सफल रहा था जब मेहना पुलिस ने कच्चे केलों के बीच छिपाकर रखी गयी 72 किलो चूरापोस्त पकड़ी थी। इनमें से दो तस्कर तो गिरफ्तार कर लिये गये थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच से इस बात का पता चला है कि चूरापोस्त की बरामदगी 6 अगस्त की खेप का हिस्सा है। जगदेव तस्कर गिरोह का सदस्य है । पुलिस उन तस्करों की तलाश में है जो बुधवार को बरामद हुई तस्करी में शामिल हैं।
तड़के जब पुलिस ने छापामारी की तो जगदेव ने भी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। तूर ने बताया कि इस पखवाडे में एनडीपीएस एक्ट के तहत सात केस दर्ज कर नौ तस्करों को काबू किया तथा कुल 73 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद की ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।