मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को
चंडीगढ़ (एमके शायना)। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड कुख्यात Gngster Lawrence Bishnoi का चंडीगढ़ जिला अदालत ने एक बार फिर प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। कोर्ट ने यह वारंट 3 वर्ष पुराने वर्ष 2019 में हुई शहर के प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या में जारी किए हैं। इस मामले में मार्च 2022 से सितंबर माह तक कई बार प्रोडक्शन वारंट जारी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक गैंगस्टर Bishnoi को अदालत में पेश नहीं किया गया। लॉरेंस के वकील तरमिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया था कि वह किसी अन्य आपराधिक केस में मोहाली पुलिस की कस्टडी में है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी जिसमें पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई को अदालत में पेश करना होगा।
update :
- आपको बतां दे कि केस आरोपियों की पेशी के लिए लगा हुआ है।
- आरोपियों में लॉरेंस समेत अभिषेक उर्फ बंटी भी शामिल है।
- इन दोनों में से अभिषेक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिछली सुनवाई के दौरान पेश किया जा चुका है।
- लॉरेंस को पेश किया जाना बाकी है।
- प्रोडक्शन वारंट की सर्विस होने के बावजूद लॉरेंस को पेश नहीं किया गया है।
- कोर्ट ने लॉरेंस के दोबारा प्रोडक्शन वारंट जारी करके कहा है कि उसे कोर्ट में पेश किया जाए।
- विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी पेश किया जा सकता है।
ये है पूरा मामला | Gngster Lawrence Bishnoi
पुलिस केस के मुताबिक, लॉरेंस के कहने पर प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या की गई थी। 28 सितंबर 2019 को उसके सेक्टर-45 बुड़ैल स्थित आॅफिस में 4 युवकों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसमें सोनू शाह की मौत हो गई थी। वहीं उसके दो साथी जोगिंदर पहलवान और रोमी घायल हो गए थे। सोनू शाह के आॅफिस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में हमलावर कैद हो गए थे। वारदात के करीब एक घंटे बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।