पुलिस छावनी में तबदील रहा कोर्ट परिसर
यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। वर्ष 2020 में खनन कारोबारी मनोज वधवा से रंगदारी मांगने के केस में गैंगस्टर लक्ष्मी गार्डन निवासी विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा (Gangster Kala Rana) को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। उसे स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अंबाला जेल से यहां कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के लिहाज भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीआइए वन, टू, एंटी नारकोटिक्स सेल, एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल व एंटी स्नेचिंग सेल सहित सेक्टर 17 व गांधीनगर थाना के इंचार्ज पुलिस टीमों के साथ तैनात रहे। डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत भी काला राणा की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में ही रहे।
यहां उसे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास रजत वर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे सात दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। गौरतलब है कि करनाल के सेक्टर 13 निवासी मनोज वधवा के पास अनजान नंबर से काल आया था। काल करने वाले ने कहा था कि वह काला राणा (Gangster Kala Rana) बोल रहा है। नाम तो सुना ही होगा। यदि तुझे व तेरे परिवार को जिंदा रहना है, तो रेत के घाटों मे से हर महीने हिस्सा देना पड़ेगा। इसके कई दिन 12 अक्टूबर को मनोज वधवा ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।