12 स्टोन क्रेशरों को जारी किए नोटिस

Notice to Stone Crushers

ओवरलोड वाहनों का बढ़ावा देने के लिए क्रेशरों संचालकों की भूमिका संदिग्ध

चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए मोहम्मद इमरान रजा ने वाहनों में ओवरलोड माल भरने पर 12 स्टोन क्रशरों को को नोटिस जारी (Notice to Stone Crushers)कर जवाब तलब किया है। साथ ही जवाब न देने पर क्रेशरों के लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही अमल में लाने बात कही। एडीसी द्वारा क्रेशर संचालकों को जारी नोटिस में कहा है कि ओवरलोड वाहनों के सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है और यह यातायात नियमों का उलंघन भी है। इससे स्पष्ट है कि सरकार की ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में सहयोग नहीं दिया जा रहा है।

ओवरलोड वाहनों का बढ़ावा देने के लिए क्रेशरों संचालकों की भूमिका संदिग्ध है। आरटीए के अनुसार चैकिंग के दौरान पकड़े गए ओवरलोड वाहनों से संबंधित क्रेशरों की ई-रवाना की पर्ची मिली है, जिससे पता चलता है कि आपने ही ओवरलोड करवाया है। प्रशासन द्वारा जिला के जयसिया राम स्टोन क्रेशर, पाल स्टोन क्रेशर, जय दादा बुधा स्टोन क्रेशर, महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर, हनुमान इंफ्रास्ट्रकचर प्रा. लि., शिव स्टोन क्रेशर, केएमपी स्टोन क्रेशर, बाबा श्याम स्टोन क्रशिंग कम्पनी, महादेव स्टोन क्रेशर, एएसडीआरकेसीजेवी, श्री श्याम स्टोन क्रेशर और श्री स्तयम स्टोन क्रेशर को नोटिस जारी (Notice to Stone Crushers) कर जवाब तलब किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।