सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र
उकलाना। खंड के गांव दौलतपुर में जन्मे राहुल रईया आईएएस में चयन होने पर पहली बार जब गांव पहुंचे तो पूरा गांव उनके स्वागत में उमड़ पड़ा। जिस प्रकार पूरे गांव ने उनको मान सम्मान दिया है। उस मान-सम्मान को वह आजीवन भी नहीं भूल सकते । मेरा गांव मेरा परिवार है। परिवार में जब व्यक्ति की जड़े मजबूत होती हैं तो वह कभी कमजोर नहीं होता जैसे मजबूत पेड़ के लिए जड़ों का मजबूत होना जरूरी है। वैसे ही परिवार के सदस्यों का एकत्रित होना भी जरूरी है। आज यह सारा परिवार एकत्रित है। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा प्रदेश के साथ उनके इस क्षेत्र में उनको सेवा का मौका मिलता है तो शिक्षा व स्वास्थ्य को मजबूती दिलवाने का काम करेंगे। जिस गांव, जिले, प्रदेश व देश में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा मजबूत होगी तो वह देश अग्रणीय होने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि वह बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद एमएससी करने के लिए दिल्ली गए तो वहां उन्होंने देखा कि उनके सीनियर आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आईएएस की तैयारी करने का भी निर्णय लिया और अब वह पीएचडी कर रहे थे। तीसरे चांस में उन्होंने आईएएस की परीक्षा को पास किया है।
बोले: जिस देश व प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ है वही रहता है अव्वल
जब व्यक्ति दृढ़ निश्चय कर लेता है तो कुछ भी असंभव नहीं। उन्होंने कहा कि अगर 50 प्रतिशत भी अंक आए तो भी आईएएस की परीक्षा पास की जा सकती है। जो हूं हल्ला आईएस के नाम पर है ऐसा उनको कुछ भी नजर नहीं आया। जो पढ़ाई करें दिल से करें मात्र अंक प्राप्त करने के लिए ना करें। उनका मंत्र यही है बुरी संगत में ना पडेÞ यही एक मूल मंत्र है। स्वागत में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंचे हुए थे। इस मौके पर राहुल के पिता, सतवीर सिंह, मनफूल सिंह, दुलाराम, सुरेश व पूरा परिवार पहुंचा हुआ था। वही गांव के निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि रंधावा पूर्व पाऊं श्योराण, मनोज श्योराण, ईश्वर श्योराण, जितेंद्र श्योराण, रामकुमार बरवड़, धर्मवीर चौयल,दर्शन सिंह बरवड़, कौटिल्य बरवड़, सुमन जांगड़ा, डॉ. भाल सिंह, अजीत सिंह ,पाली नंबरदार, रामचंद्र, संदीप नहरा, सतबीर नेहरा, नरेश कुमार, सुनील, सज्जन इंदाछोई, छबीलदास शर्मा व दिनेश धानिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।