मुंबई: सरकार के पाँच सौ और एक हजार रुपये के मौजूदा नोटों को आम लेनदेन के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के फैसले से एक समय लगभग 1700 अंक का गोता लगा चुका बीएसई का सेंसेक्स अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद काफी हद तक वापसी करता हुआ आखिरकार 339 अंक की गिरावट में 27,253 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ‘नोट’ पर मचे हाहाकार से शुरुआती कारोबार में 541 अंक टूटने के बाद कारोबार की समाप्ति पर अपनी गिरावट 111.55 अंक पर सीमित कर 8,432 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा।
अचानक दोनों मूल्यों के नोटों को आम लेनदेन से बाहर करने के सरकार के फैसले से बाजार में मौजूद सभी नोटों के कुल मूल्य का 86 फीसदी से ज्यादा प्रचलन से बाहर हो गया। (वार्ता)