फ्लोरिडा के रिसॉर्ट में पकड़े गए जासूस के बारे में चिंतित नहीं : ट्रम्प

US

वाशिंगटन (एजेंसी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में जासूसी की घटना को लेकर चिंतित नहीं है। सीक्रेट सर्विस ने एक चीनी महिला को निवास से संदिग्ध वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया था। ट्रम्प ने बुधवार को कहा, “मैंने इसके बारे में किसी से भी बात नहीं की, इसके अलावा मैंने एक संक्षिप्त बैठक की, जिसमें उन्होंने मुझे थोड़ी जानकारी दी है लेकिन मैं इससे चिंतित नहीं हूं।”

 ट्रम्प ने इस घटना को अनायास सफलता बताया है और कहा है कि संदिग्ध के बारे में अधिक जानकारी बाद में सामने आएगी। युजिंग जांग नाम की एक चीनी नागरिक को कथित तौर पर सुरक्षा को दरकिनार करने और रिसॉर्ट में घुसने के लिए गलत बयान देने के मामले में पिछले सप्ताह सीक्रेट सर्विस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। फ्लोरिडा के दक्षिणी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर एक आपराधिक शिकायत के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान जांग के पास से दो पासपोर्ट, कई सारे मोबाइल फोन और दोषपूर्ण सॉफ़्टवेयर बरामद हुए थे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।