2 लाख 30 हजार रूपये भी नहीं डुुला डेरा श्रद्धालु का ईमान

Humanity

खाते में पड़े पैसे,असली मालिक के खाते में भेजकर दिखाई ईमानदारी

  • जिम्मेदार सदस्यों ने प्रवीण भारती को सम्मान चिह्न देकर किया सम्मानित

सच कहूँ/राम स्वरूप पंजोला सनौर। अपने सतगुरू के रंग में रंगे डेरा श्रद्धालुओं का ईमान दुनियादारी की कोई भी वस्तु नहीं डुुला सकती। इसकी मिसाल ब्लॉक भुनरहेड़ी के गांव सेखुपुर के प्रेमी प्रवीण भारती से मिलती है, जिसने अपने खाते में आए 2 लाख 30 हजार रूपये असली मालिक के खाते में वापिस भेज कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी अनुसार जावेद आलम उत्तराखंड के खाते में से 2लाख 30 हजार रूपये गलती से पटियाला जिले की एसबीआई बैंक की ब्रांच भुनरहेड़ी में प्रवीण भारती गांव सेखुपुर के खाते में आ गए। जब इतनी बड़ी रकम का एसएमएस प्रवीण भारती के मोबाईल पर आया तो वह हैरान हो गया।

बाद में उन्होंने बैक ब्रांच जाकर पैसे भेजने वाले असली मालिक की डिटेल हासिल कर उन के साथ संपर्क किया जो कि उत्तराखंड के जावेद आलम हैं आज कल दिल्ली में रह रहे हैं। उनसे सारी जानकारी ली व उसके बाद उनके सभी पैसे खाते में वापिस भेज दिए। इस ईमानदारी की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। इस मौके प्रवीण भारती को ब्लॉक जिम्मेदार सदस्यों की ओर से सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके जगदीस सिंह इन्सां, 15 मैंबर, देविन्दर सिंह कोहला माजरा, गुरमीत सिंह सलेमपुर, गुरजीत सिंह, कमल भारती, नरेन्द्र गोस्वामी, प्रीत भारती, मांगें इन्सां, अमरजीत इन्सां आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।