फिलहाल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का विचार नहीं: ट्रंप

Donald Trump

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी अमेरिकी नागरिकों को घर के भीतर रखने के लिए फिलहाल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रहे हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता। हमने कैलिफोर्निया में ऐसा अनिवार्य रूप से कर दिया है। हमने न्यूयॉर्क में ऐसा किया है। वे दोनों कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘आप मिडवेस्ट जाते हैं, आप अन्य स्थानों पर जाते हैं और वे इसे टेलीविजन पर देख रहे हैं लेकिन उनकी समस्याएं समान नहीं हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार अमेरिका में कोरोना के मामलों की संख्या शुक्रवार शाम 18:30 बजे 18,563 पर पहुंच गयी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।